Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsImpact of Weather Changes on Livestock Health in Simdega Dairy Production Declines

मौसम के उतार चढ़ाव से मवेशियों और पालतू जानवरों की खराब हो रही है तबियत

सिमडेगा में मौसम में बदलाव से दुधारू मवेशियों और पालतू पशुओं की तबियत खराब हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मवेशी चारा खाना बंद कर रहे हैं, जिससे दूध उत्पादन में कमी आई है। पशुपालन विभाग ने टीकाकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 26 April 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
मौसम के उतार चढ़ाव से मवेशियों और पालतू जानवरों की खराब हो रही है तबियत

सिमडेगा, प्रतिनिधि। मौसम में बदलाव का असर मानव के साथ दुधारू मवेशियों और पालतू पशु में भी हो रहा है। तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह से ग्रामीण इलाके में मवेशियों और पालतू जानवरों की तबियत खराब होने की सूचना है। दुधारू मवेशियों में गाय, भैंस और बकरी बीमार हो रहे हैं। पशु पालकों की मानें तो मवेशी चारा खाना बंद कर रहे हैं। इससे उनका शरीर कमजोर हो रहा है और दूध में कमी आ रही है। मवेशी के बीमार होने और दूध के उत्पादन में कमी से पशु पालक भी परेशान हैं। वैसे तो जिले के ग्रामीण इलाकों में पशु चिकित्‍सालय बनाया गया है। लेकिन अधिकतर पशु चिकित्‍सालय बंद रहते हैं। इस कारण ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। पशु पालक सुभम यादव, कुणाल ग्‍वाला आदि ने कहा कि वे लोग बकरी अथवा मुर्गी के बीमार होने पर बाहर से दवा खरीदते हैं। इससे उन्‍हें पांच सौ से लेकर एक हजार रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। इधर पशुपालन विभाग की ओर से बीमारी से बचाव के लिए मवेशियों को टीका लगाया जा रहा है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार ने बताया कि जिले में मवेशियों के बीमार होने की सूचना अबतक उन्हें नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जिले में मवेशियों को टीका लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि 19 मई से सभी मवेशियों को टीका लगाने का कार्य शुरु हो जाएगा। मवेशियों में मुंह में होने वाले घाव से बचाने के लिए अगस्‍त माह से मवेशियों को टीका लगाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि जिले में पशु चिकित्‍सकों के कुल 21 पद रिक्‍त हैं। जबकि मात्र 10 पशु चिकित्‍सक पदस्‍थापित है।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें