जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जल्द करें आवेदन जमा
बोलबा के प्रखंड सभागार में शनिवार को गुरुगोष्ठी का आयोजन हुआ। पीरामल फाउंडेशन के आशीष कुमार ने विद्यालय में ड्रॉपआउट की समस्या पर चर्चा की। बीपीओ सोनी देवी ने जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन और आधार...

बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के सभागार में शनिवार को गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे पीरामल फाउंडेशन से आए आशीष कुमार ने विद्यालय में ड्रॉपआउट की समस्या पर विस्तार से जानकारी दी। मौके पर बीपीओ सोनी देवी ने बच्चों का जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पंचायत स्थित प्रज्ञा केंद्रों में जमा करने का निर्देश दिया। वहीं अपार कार्ड के निर्माण के लिए उन्होंने आधार कार्ड में सुधार करने के लिए भी कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि प्रखंड परिसर में प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को आधार कार्ड में सुधार की जाएगी। बीपीओ ने साईकिल क्रय का उपयोगिता प्रमाण पत्र बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया। मौके पर रंजीत कुमार, बी सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।