Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsEducation Review Meeting in Simdega Enrollment Mid-Day Meal and Digital Education Focus

डीसी ने शिक्षा विभाग की बैठक में अधिकारियों को दिए कई निर्देश

सिमडेगा में सोमवार को डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में समग्र शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बच्चों की इनरोलमेंट, पोषाक, डिजिटल शिक्षा, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 18 Feb 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
डीसी ने शिक्षा विभाग की बैठक में अधिकारियों को दिए कई निर्देश

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में समग्र शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, खेलो झारखंड एक्सपेंडिचर, इको क्लब एक्सपेंडिचर, विद्यालय में बच्चों की इनरोलमेंट, पोषाक, डिजिटल शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं झारखंड आवश्यक विद्यालय में सत्र 2024-25 का नामांकन, आउट ऑफ स्कूली बच्चों, छात्रवृति व मध्याह्न भोजन से संबंधित समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान डीईओ के द्वारा डीसी सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को वर्तमान में जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत संचालित मध्यान भोजन व यूनिफॉर्म डिस्ट्रीब्यूशन के संबंध में जानकारी दी। जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में मध्यान भोजन हेतू सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य बीआरपी, सीआरपी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। विद्यालय में नामांकन हेतू शेष रिक्त कुल 1127 बच्चों का है। रिक्त को फुलफिल करने के लिए डीसी ने प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, डीईओ मिथलेश केरकेटटा सहित अन्य शिक्षाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें