एकल नृत्य के जूनियर वर्ग में आरोही और सीनियर में सुरभि को मिला प्रथम स्थान
डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को चारों हाउस के बीच एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में आरोही कुमारी ने प्रथम स्थान, अनुष्का जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में सौम्या झा...

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत चारों हाउस के बीच एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो ग्रुप में हुई। जूनियर वर्ग में बिरजानंद हाउस की आरोही कुमारी को प्रथम, जबकि दयानंद हाउस की अनुष्का जैन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। श्रद्धानंद हाउस की अनन्या तिर्की और हंसराज हाउस की भूमि कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर ग्रुप में दयानंद हाउस की सौम्या झा को श्रद्धानंद हाउस की सुरभि कुमारी और हंसराज हाउस के प्रियांशु बाड़ा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा दूसरी की बच्ची अन्वी कुमारी ने ड्रामा प्रस्तुत किया, जिसे लोगों ने खुब सराहा गया। प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने सभी सफल बच्चों को पुरस्कृत किया। साथ ही बच्ची अन्वी कुमारी को स्किट दिया। प्राचार्य ने कहा कि प्रतियोगिता में सभी बच्चों को भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने से ही आगे सफल होने का मार्ग प्रशस्त होता है। कार्यक्रम में स्कुल के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।