Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsAwareness Camp for Army Recruitment Held at ITI College Simdega

फिजिकल फिटनेस के साथ पढ़ाई पर जोर दें युवा: मक्सिमा लकड़ा

सिमडेगा में आईटीआई कॉलेज बेरीटोली में आर्मी भर्ती कार्यालय रांची द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्रों को सेना में नौकरी पाने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। कर्नल विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 4 Feb 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
फिजिकल फिटनेस के साथ पढ़ाई पर जोर दें युवा: मक्सिमा लकड़ा

सिमडेगा, प्रतिनिधि। आर्मी भर्ती कार्यालय रांची द्वारा आईटीआई कॉलेज बेरीटोली सिमडेगा में मंगलवार को सेना में नौकरी प्राप्त करने हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों को सेना में नौकरी प्राप्त करने एवं सेना में नौकरी प्राप्त कर भविष्य संवारने से संबंधित जरूरी जानकारियां दी गई। शिविर में मुख्य रूप से जिला नियोजन पदाधिकारी सह कॉलेज की प्राचार्या आशा मक्सिमा लकड़ा, आर्मी के कर्नल विकास भोला, मेजर राम पौल उपस्थित थे। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी सह कॉलेज के प्राचार्या आशा मक्सिमा लकड़ा ने छात्र-छात्राओं को फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ पढ़ाई को भी महत्व देने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावे उन्होंने छात्रों की उम्र, शिक्षा तथा शारीरिक कद काठी के अनुसार कैरियर बनाने का भी मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पढ़ लिख कर भी कई युवा अपने कैरियर की दिशा को लेकर असमंजस में रहते हैं या फिर सही तैयारी या मार्गदर्शन ना होने की वजह से कैरियर बनाने में असफलता तथा नौकरी की उम्र निकल जाती है। उन्‍होंने कहा कि सिमडेगा जिला काफी दूरदराज इलाका है। यहां के विद्यार्थियों तथा युवाओं को उनका करियर बनाने में मदद के लिए ही इस शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर यहां के छात्रों के लिए काफी कारगर साबित होगी। नियोजन पदाधिकारी ने छात्रों को नौकरी के अलावा खुद के कारोबार तथा आत्मनिर्भरता के लिए कारपेंटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइविंग इत्यादि के विकल्प बता कर जरूरी मार्गदर्शन किया। मौके पर मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी नवीन निश्चल पासवान, यदुनाथ टुडू, प्रशिक्षण अधिकारी जुनूल तोपनो, प्रशिक्षण अधिकारी सुनील लुगून, प्रशांत कुमार, गोपाल प्रधान, प्रफुल टेटे, अनिल कुमार सिंह, रवि कुमार, आनंद कुमार, निर्मल कुजूर, सिद्धार्थ नाग, मुकेश कुमार साहू, प्रशांत कुमार नायक, चंद्रदीप तिग्गा,दुर्गाचरण साहू, बलराम, शिशिर प्रताप कुजूर, दाउद संगा, ज्ञान प्रकाश हेंब्रम सहित लगभग एक सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया।

सेना में नौकरी प्राप्त करने हेतु कर्नल ने छात्रों का किया मार्गदर्शन

मौके पर आर्मी के कर्नल विकास भोला ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि अगर उनमें से कोई सेना, आर्मी, पैरामिलिट्री फोर्स, अग्निवीर मे जाना चाहता है, तो उन्हें किस तरह की तैयारी करने की जरूरत है। उन्होंने सही तरीके से रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन फॉर्म भरने की भी विस्तार से जानकारी दी। वहीं शारीरिक फिटनेस के अलावे पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने बताया कि सेना की नौकरी में एडभेंचर्स लाइफ जीने का मौका मिलता है। जगह जगह घूमने का मौका मिलता है। अपने अंदर गजब का जोश बना होता है। वर्दी पहनते ही गर्व महसूस होता है। उन्होंने कहा कि परिवार को भी सिक्युरिटी मिलती है। इसलिए नौकरी के दौरान शहीद होने की भी कोई चिंता नहीं होती। क्योंकि सेना के शहीद होने के बाद उनके परिवार को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें