Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsTraining Camp for PM-KUSUM Scheme in Kharsawan to Promote Solar Energy for Farmers

किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले मिलेंगे पंप

खरसावां में पीएम-कुसुम योजना पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस योजना का उद्देश्य किसानों को ऊर्जा सुरक्षा प्रदान करना और कृषि में डीज़ल के उपयोग को कम करना है। कार्यक्रम में सौर ऊर्जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाThu, 20 Feb 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले मिलेंगे पंप

खरसावां। कुचाई-खरसावां मे प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना प रझारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (ज्रेडा) के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कुचाई मुख्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम व बीटीएम राजेश कुमार एवं खरसावां कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मानिक चंद महतो एवं बीटीएम रतन टोप्पो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर श्री देवगम ने कहा कि पीएम-कुसुम योजना का मकसद, किसानों को ऊर्जा सुरक्षा देना और कृषि क्षेत्र में डीज़ल का इस्तेमाल कम करना है। इस योजना के ज़रिए, किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के मुख्य उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना, पर्यावरण प्रदूषण को कम करना,

राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (आईएनडीसी) के तहत, 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन से बिजली की क्षमता बढ़ाना, इस योजना के तहत, किसानों को ये लाभ मिलेंगे। बंजर, परती, चरागाह, दलदली, और कृषि योग्य ज़मीन पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। कृषि पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा। ग्रिड से जुड़े कृषि पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा। इस योजना के तहत, किसानों को प्राथमिकता देने के लिए ये मानदंड तय किए गए हैं। इस दौरान ज्रेड़ा के प्रशिक्षिक चिरंजीव सिंह किसानों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ साधु चरण देवगम, बीटीएम राजेश कुमार, कुचाई बीएओ लिमुनस हेंब्रम, खरसावां बीएओ मानिक चंद महतो बीटीएम रतन टोप्पो, प्रशिक्षिक चिरंजीव सिंह, एटीएम सुखलाल सोय सहित काफी संख्या मे किसान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें