सरायकेला में इंद्रटांडी मोहल्ला का सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
सरायकेला में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 38 वर्षीय सुरेश राणा की मौत हो गई। वह अपने किराए के मकान से नोरोडीह स्थित फ्लैट जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मारी। सुरेश रात भर सड़क किनारे...
सरायकेला।एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 38 वर्षीय सुरेश राणा की मौत हो गई। यह घटना नरोडीह राजनगर रोड पर बीती रात को हुई। सुरेश राणा का परिवार सरायकेला के इंद्रटांडी मोहल्ले में किराए के एक मकान में रहता था। वह नगर पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई गई एक फ्लैट में रहता था। सुरेश राणा ड्राइवरी का कार्य करता था और उस रात अपने इंद्रटांडी स्थित किराए के मकान से खाना खाकर अपने नोरोडीह स्थित फ्लैट पर जा रहा था। तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार से टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसका एक पैर भी टूट गया। बारिश और सुनसान रोड के कारण घटना की किसी को भी खबर नहीं मिली और सुरेश रात भर सड़क के किनारे झाड़ियों में पड़ा रहा। सुबह जब आस-पड़ोस के लोग उसे देखा तो तुरंत क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों और सरायकेला पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। घटना स्थल से पुलिस को दो मोबाइल और बाइक के कुछ टूटे हुए पार्ट्स मिले हैं, जिनमें से एक मोबाइल सुरेश का और दूसरा मोबाइल बाइक सवार का होने की चर्चा चल रही है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने घटना के बाद आक्रोश व्यक्त किया और पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल उठाए। उन्होंने दोषी पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने और मुआवजा राशि की मांग की। फिलहाल, सरायकेला पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।