आंधी तूफान से राजनगर में ट्रांसफार्मर गिरा, बिजली आपूर्ति बाधित
सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड के बाना पंचायत के कोलाबड़िया गांव में गुरुवार सुबह आई आंधी तूफान ने ट्रांसफार्मर को उखाड़ कर गिरा दिया। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि...
Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाThu, 20 Feb 2025 05:23 PM
सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड के बाना पंचायत के कोलाबड़िया गांव में गुरुवार सुबह आई आंधी तूफान ने ट्रांसफार्मर को उखाड़ कर सड़क पर गिरा दिया। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। मौसम विभाग ने पहले ही सतर्क रहने का आदेश जारी किया था। लेकिन आंधी तूफान की तीव्रता ने सभी को चौंका दिया। ग्रामीण मालू मोहंती ने बताया कि आंधी तूफान के कारण कई पेड़ और बिजली के खंभे भी गिर गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।