Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsRevenue Camp Held in Aruwan Panchayat Immediate Problem Resolution for Villagers

अरूवां पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन

कुचाई प्रखंड के अरूवां पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन और अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया। शिविर में सीमांकन, दाखिल-खारिज, और डाटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाThu, 20 Feb 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
अरूवां पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन

कुचाई। कुचाई प्रखंड के अरूवां पंचायत में बुधवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन, पंचायत के मुखिया सरस्वती मिंज, आंचल कर्मचारी महेंद्र लायक, फनी लाल मुर्मू ने शिविर में आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका हाथों हाथ समस्या का समाधान किया। वही अंचल अधिकारी ने शिविर में आए ग्रामीण की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इस शिविर में सीमांकन, दाखिल- खारिज, परिशोधन, त्रुटि सुधार, डाटा एंट्री एवं लगान वसूली में ग्रामीणों द्वारा अपने राजस्व कार्यो का निस्तारण करवाने के लिए सुबह से शाम तक शिविर में ग्रामीणों की भीड़ देखने को मिली। पंचायत में शिविर लगने से ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं 3 मार्च को भी पंचायत भवन में ही शिविर का आयोजन किया जाएगा। मौके पर दुलाल स्वांसी, धर्मचंद महतो, समाजसेवी महेश मिंज, प्रभाकर महतो, सुखराम सोय, गुरुचरण सरदार,सोमा कालिंदी, मिशरो सरदार समेत सभी गांव के ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें