काण्ड्रा बाजार से चोरी की गई स्कूटी के साथ एक युवक गिरफ्तार
सरायकेला के कांड्रा बाजार से चोरी की गई स्कूटी को पुलिस ने तकनीकी सूचना के आधार पर पकड़ लिया। अभियुक्त जितेन प्रधान उर्फ कातला को गिरफ्तार किया गया है, जो पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा...
सरायकेला।कांड्रा थाना क्षेत्र के काण्ड्रा बाजार से शनिवार को चोरी की गई स्कूटी पंजीयन जेएच22एच-9300 को तकनीकी एवं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सुबह करीब 7 बजे पदमपुर ग्राम काण्ड्रा टोल के पास पकड़ी। चोरी स्कूटी के साथ अभियुक्त जितेन प्रधान उर्फ कातला (34) हरिडीह गांव थाना- गम्हरिया को गिरफ्तार किया गया। जितेन प्रधान उर्फ कातला इससे पूर्व वर्ष 2022 में आरआईटी थाना से मोटसाईकिल चोरी में जेल जा चुका है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया साथी आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है कंदरा पुलिस ने बताया कि लगातार अभियान के तहत चोरी की गई मोटरसाइकिल को जप्त किया जा रहा है। मालूम हो कि पिछले दिनों भी जिले के कई स्थानों से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।