Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsPolice Arrest Jiten Pradhan for Stealing Scooter in Kandra

काण्ड्रा बाजार से चोरी की गई स्कूटी के साथ एक युवक गिरफ्तार

सरायकेला के कांड्रा बाजार से चोरी की गई स्कूटी को पुलिस ने तकनीकी सूचना के आधार पर पकड़ लिया। अभियुक्त जितेन प्रधान उर्फ कातला को गिरफ्तार किया गया है, जो पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाSat, 15 Feb 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
काण्ड्रा बाजार से चोरी की गई स्कूटी के साथ एक युवक गिरफ्तार

सरायकेला।कांड्रा थाना क्षेत्र के काण्ड्रा बाजार से शनिवार को चोरी की गई स्कूटी पंजीयन जेएच22एच-9300 को तकनीकी एवं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सुबह करीब 7 बजे पदमपुर ग्राम काण्ड्रा टोल के पास पकड़ी। चोरी स्कूटी के साथ अभियुक्त जितेन प्रधान उर्फ कातला (34) हरिडीह गांव थाना- गम्हरिया को गिरफ्तार किया गया। जितेन प्रधान उर्फ कातला इससे पूर्व वर्ष 2022 में आरआईटी थाना से मोटसाईकिल चोरी में जेल जा चुका है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया साथी आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है कंदरा पुलिस ने बताया कि लगातार अभियान के तहत चोरी की गई मोटरसाइकिल को जप्त किया जा रहा है। मालूम हो कि पिछले दिनों भी जिले के कई स्थानों से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें