Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsLand Name Registration Campaign in Rajnagar Residents Urged to Apply

राजनगर अंचल में नामांकरण की प्रक्रिया शुरू, खतियान धारियों को मिलेगा लाभ

राजनगर अंचल के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। सहायक समहर्ता कुमार रजत ने खतियान धारियों के लिए नामांकरण प्रक्रिया शुरू की है। यह शिविर 5 से 7 फरवरी तक चलेगा, जिसमें ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाWed, 5 Feb 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
राजनगर अंचल में नामांकरण की प्रक्रिया शुरू, खतियान धारियों को मिलेगा लाभ

सरायकेला। राजनगर अंचल क्षेत्र के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। सहायक समहर्ता सह प्रशिक्षु अंचलाधिकारी कुमार रजत ने एक अभियान के तहत राजनगर अंचल के अंतर्गत आने वाले उन खतियान धारियों के लिए नामांकरण की प्रक्रिया शुरू की है। जिनकी जमीन उनके पूर्वजों के नाम पर है। इसके लिए हल्कावार शिविर का आयोजन किया गया है, जहां ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। यह शिविर तीन दिनों तक चलेगा। 5 फरवरी को हल्का नंबर 7, 9 और 11 के खतियान धारियों के लिए पंचायत भवन जुमाल, डूमरडीहा और केन्दमुंडी में शिविर लगाया जाएगा। 6 फरवरी को हल्का नंबर 6, 10 और 12 के खतियान धारियों के लिए पंचायत भवन राजनगर, बाना और बड़ा सिजुलता में शिविर का आयोजन किया गया है। 7 फरवरी को हल्का नंबर 1, 2 और 8 के खतियान धारियों के लिए पंचायत भवन बीजाडीह, कुजू और गोबिंदपुर पंचायत में शिविर लगाया जाएगा। सहायक समहर्ता कुमार रजत ने अंचल क्षेत्र के निवासियों से शिविर में पहुंचकर आवेदन करने की अपील की है। यदि कोई व्यक्ति शिविर में नहीं पहुंच पाता है, तो वह राजनगर अंचल कार्यालय में भी आवेदन कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें