राजनगर अंचल में नामांकरण की प्रक्रिया शुरू, खतियान धारियों को मिलेगा लाभ
राजनगर अंचल के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। सहायक समहर्ता कुमार रजत ने खतियान धारियों के लिए नामांकरण प्रक्रिया शुरू की है। यह शिविर 5 से 7 फरवरी तक चलेगा, जिसमें ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। सभी...
सरायकेला। राजनगर अंचल क्षेत्र के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। सहायक समहर्ता सह प्रशिक्षु अंचलाधिकारी कुमार रजत ने एक अभियान के तहत राजनगर अंचल के अंतर्गत आने वाले उन खतियान धारियों के लिए नामांकरण की प्रक्रिया शुरू की है। जिनकी जमीन उनके पूर्वजों के नाम पर है। इसके लिए हल्कावार शिविर का आयोजन किया गया है, जहां ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। यह शिविर तीन दिनों तक चलेगा। 5 फरवरी को हल्का नंबर 7, 9 और 11 के खतियान धारियों के लिए पंचायत भवन जुमाल, डूमरडीहा और केन्दमुंडी में शिविर लगाया जाएगा। 6 फरवरी को हल्का नंबर 6, 10 और 12 के खतियान धारियों के लिए पंचायत भवन राजनगर, बाना और बड़ा सिजुलता में शिविर का आयोजन किया गया है। 7 फरवरी को हल्का नंबर 1, 2 और 8 के खतियान धारियों के लिए पंचायत भवन बीजाडीह, कुजू और गोबिंदपुर पंचायत में शिविर लगाया जाएगा। सहायक समहर्ता कुमार रजत ने अंचल क्षेत्र के निवासियों से शिविर में पहुंचकर आवेदन करने की अपील की है। यदि कोई व्यक्ति शिविर में नहीं पहुंच पाता है, तो वह राजनगर अंचल कार्यालय में भी आवेदन कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।