आनंद मार्ग द्वारा 10 मोतियाबिंद मरीजों का कराया गया निःशुल्क ऑपेरशन
सरायकेला में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम और पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 10 मोतियाबिन्द मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। 1 फरवरी को आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 12 मरीज मोतियाबिंद से...
सरायकेला: आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला खरसावां जिला शाखा एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 7 महिला एवं 3 पुरुष कुल 10 मोतियाबिन्द मरीजो का निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन किया गया। जानकारी हो आनन्द मार्ग स्कूल कांड्रा में 1 फरवरी को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ था जिसमें 12 मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए थे। आनंद मार्ग द्वारा इन मोतियाबिन्द के रोगियों को स्वास्थ्य आंख से वे दीर्घायु हों यही कामना की गई। अगला निःशुल्क नेत्र जांच एवं निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर विजन सेन्टर कांड्रा में 15 फरवरी को होगा। निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपेरशन को सफल बनाने मे पूर्णिमा नेत्रालय के डॉ शान्तनु,आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के गोपाल बर्मन,जितेन बर्मन,सूर्य प्रकाश,भर्तहरि व प्रवेश गोप समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।