Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsSurge in Cold Cough Fever Patients at Sahibganj Hospital Amid Sunday OPD Closure

ओपीडी बंद रहने से कम संख्या में अस्पताल पहुंचे मरीज

साहिबगंज के सदर अस्पताल में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। रविवार को ओपीडी बंद होने से मरीजों की संख्या कम रही, केवल इमरजेंसी मरीजों को ही देखा गया। डॉक्टर के अनुसार, दवा बाहर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 20 Jan 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
ओपीडी बंद रहने से कम संख्या में अस्पताल पहुंचे मरीज

साहिबगंज। मौसम के चलते इन दिनों सर्दी, खांसी, बुखार, सर दर्द के अधिक मरीज सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं। रविवार को ओपीडी बंद रहने से काफी कम संख्या में मरीज अस्पताल पहुंचे। इस दौरान कुछ सामान्य मरीजों को छोड़कर सिर्फ इमरजेंसी मरीजों को ही देखा गया। रविवार को कम मरीज पहुंचने की सबसे बड़ी वजह यह है कि दवा भी मरीजों को बाहर से खरीदनी होती है। रविवार को इमरजेंसी में सिर्फ एक डॉक्टर डॉ. केशव कृष्णा मरीजों को देख रहे थे। दोपहर ढाई बजे तक इमरजेंसी व इंडोर मिलाकर कुल 32 मरीजों को ही देखा गया था। इधर डॉ. केशव कृष्णा ने बताया कि रविवार के चलते ओपीडी बंद है तो मरीज भी कम ही आये। ज्यादातर इमरजेंसी में ही मरीजों को देखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें