Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsSP Amit Kumar Singh Inspects Mirzachauki Police Station Reviews Crime Control Measures

रात्रि गश्ती में तेजी लाकर चोरी पर अंकुश लगावें थाना प्रभारी:एसपी

एसपी अमित कुमार सिंह ने मिर्जाचौकी थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की और पुलिस कार्यों में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य आम लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 23 Feb 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
रात्रि गश्ती में तेजी लाकर चोरी पर अंकुश लगावें थाना प्रभारी:एसपी

मंडरो। एसपी अमीत कुमार सिंह ने रविवार को मिर्जाचौकी थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा करने के अलावा दैनिक थाना पंजी, सिरिस्ता, हाजत, मालखाना एवं साफ-सफाई का जायजा लिया। एसपी अमित कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य है कि आम लोगों को बेहतर से बेहतर न्याय मिले। कहा कि पिछले कुछ दिनों में मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगा है। साथ ही घटित घटना में त्वरित कार्रवाई करते आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है। एसपी ने क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरी की घटना को लेकर थाना प्रभारी को रात्रि गश्त में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जमीन संबंधी छोटी मोटी मामले का निपटारा प्रत्येक सप्ताह थाना दिवस पर ही करें। एसपी ने आम लोगों से अपील की है की कोई भी मामला हो आप बेझिझक थाना आयें, आपको न्याय मिलेगा। एसपी ने थाना परिसर में जब्त विभिन्न वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में लाकर उसकी नीलामी करायी जायेगी। मौके पर एसडीपीओ किशोर तिर्की, इन्स्पेक्टर राजीव रंजन, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव,सब इन्स्पेक्टर पवन यादव,आफताब अंसारी,अमेरिका राम सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें