Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsSaraswati Puja Celebrated with Awards for Best Pandal and Themes in Sahibganj

बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सरस्वती पूजा कमेटी पुरस्कृत

साहिबगंज में कलाभूमि संस्था द्वारा सरस्वती पूजा पर उत्कृष्ट पूजा पंडाल, सजावट और जागरुकता थीम के लिए विभिन्न पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डीएसपी विजय कुशवाहा ने विद्यार्थियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 23 Feb 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सरस्वती पूजा कमेटी पुरस्कृत

साहिबगंज । कलाभूमि संस्था की ओर से सरस्वती पूजा पर इसबार जिलेभर में उत्कृष्ट पूजा पंडाल,साज-सज्जा, जागरुकता थीम,आकर्षक प्रतिमा व अनुशासन एवं ओवर ऑल सजावट को लेकर रविवार को यहां पुलिस लाइन में जिले की विभिन्न पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया गया। पूजा कमेटियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यालय डीएसपी विजय कुशवाहा मौजूद थे। अमृत प्रकाश ने मुख्य अतिथि को कलाकृति व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि मुख्यालय डीएसपी विजय कुशवाहा ने कहा कि प्राचीन सनातन परम्परा में विद्या की देवी का महत्वपूर्ण स्थान है। इस पूजा से खासतौर पर विद्यार्थियों की आस्था जुड़ी होती है।वर्तमान में पूजा कार्यक्रम में पुलिस की भूमिका बढ़ी है,ये बढ़िया संदेश नहीं है। भगवान की रक्षा हम नहीं कर सकते , बल्कि हमारी रक्षा भगवान करते है,उनकी रक्षा के नाम पर हम आपस में लड़ते है। यह अलग कृति है,इससे बचें। बच्चे देश के भविष्य हैं । आगे बढ़े देश का नाम रौशन करें । उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समाज सभ्य हो कोई भी पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में हो तो अच्छा है। कलाभूमि के इस आयोजन की उन्होंने सराहना की। कला भूमि की ओर से उत्कृष्ट पूजा कमेटियों के चयन के लिए टीम का गठन किया गया था। टीम में अमृत प्रकाश, डॉ. सच्चिदानंद मिश्रा, गरिमा साह सुबोध झा, बासुकीनाथ साह, प्राचार्य वीरेंद्र साह, नवीन कुमार आदि थे। कार्यक्रम में सार्जेंट कुमार संजय, सामाजिक कार्यकर्ता सिधेश्वर मंडल आदि मौजूद थे।

पूजा पंडाल व साज-सज्जा :

-प्रथम : ओम भवानी संघ ,गुल्लीभट्ठा

-द्वितीय : शोभनपुर भट्ठा,सरस्वती पूजा समिति

-तृतीय : युवा संघ, हाटपाड़ा

पूजा में जागरुकता थीम :

-प्रथम: एकता क्लब,विजय ज्योति संघ,नयाटोला पुरानी साहिबगंज

-द्वितीय: दिव्य ज्योति संघ ,लोको गेट साउथ कॉलोनी(साहिबगंज)

-तृतीय: महारथी संघ,चांय पाड़ा(राजमहल)

-प्रोत्साहन : हरिपुर लंच घाट रोड (साहिबगंज)

प्रोत्साहन पुरस्कार:

-बरहड़वा कालीतल्ला

-एमएस क्लब ज्ञान ज्योति संघ, मजहरटोला(साहिबगंज)

-अमर निकेतन नवयुवक संघ,भगैया

आकर्षक प्रतिमा व अनुशासन:

-प्रथम: सब्जी मंडी सरस्वती पूजा समिति(साहिबगंज)

-द्वितीय: एकता संघ कृष्णानगर (साहिबगंज)

-तृतीय: कमल संघ ,बनिया पट्टी (साहिबगंज)

-सान्वावना पुरस्कार: जय ज्वाला संघ(एलसी रोड)

--सान्वावना पुरस्कार: तालबन्ना(पब्लिक स्कूल के निकट)

ओवर ऑल

श्रीश्री शांति संघ,राजमहल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें