श्रेया मोटो स्पोर्टस रॉयल एनफील्ड शो रूम का उद्घाटन
साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में लोहंडा स्थित भरतिया पेट्रोल पम्प के पास रॉयल एनफील्ड शो रूम का उद्घाटन हुआ। कम्पनी के अधिकारियों ने कहा कि इससे स्थानीय ग्राहकों को नए मॉडल्स देखने और खरीदने में...

साहिबगंज। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के लोहंडा स्थित भरतिया पेट्रोल पम्प के पास गुरुवार को रॉयल एनफील्ड (श्रेया मोटोस्पोर्टस) शो रूम का शुभारम्भ हुआ। उद्घाटन कम्पनी के जोनल सेल्स मैनेजर नितिन शर्मा , एएसएम सेल्स तालिब रसूल, आरबीएम सेल्स सुभोजीत कुमार व शो रूम के डायरेक्टर पुनित खुडानिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर कम्पनी के अधिकारियों ने कहा कि यहां रॉयल एनफील्ड शो रूम खुलने से स्थानीय ग्राहकों को आसानी से नए मॉडल्स देखने व खरीदने का अवसर मिलेगा। डायरेक्टर पुनित खुडानिया ने कहा कि यह शो रूम क्षेत्र के युवाओं व बाइक प्रेमियों के लिए समर्पित है। हम ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवा देने का प्रयास करेंगे। यहां शो रूम में 300 से 650 सीसी तक की बाइक उपलब्ध है। कार्यक्रम में भागलपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष शंभू दयाल खेतान, डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू , वेद प्रकाश खुडानिया, कन्हैयाखुडानिया, सुनील भरतिया, जगदीश प्रसाद नारसरिया, चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, सुशील भरतिया,डॉ.रंजीत कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।