पांच सालों में जिला में 6640 लोगों ने बनवाया पासपोर्ट
साहिबगंज जिले में पिछले पांच सालों में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। 2023 में 1877 आवेदन प्राप्त हुए हैं। लोग नौकरी, शिक्षा और हजयात्रा के लिए पासपोर्ट बनवाते हैं।...

साहिबगंज। जिले में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते पांच सालों में जिले के 6640 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है। इन पांच सालों में सबसे अधिक 1877 आवेदन 2023 में लोगों ने किया है। दरअसल,हर साल जिला से काफी संख्या में लोग विभिन्न कारणों से विदेश जाते हैं। इनमें अरब देशों में नौकरी करने, विदेश में रहने वाले अपने रिश्तेदार से मिलने, उच्च शिक्षा हासिल करने के अलावा काफी संख्या में लोग हजयात्रा के मकसद से भी पासपोर्ट बनवाते हैं। ऑन लाइन सुविधा हो जाने से पोसपोर्ट बनाना अब आसान हो गया है। आमतौर पर 15 दिनों में आवेदक का जांच सत्यापन (पीवीआर) कर यहां एसपी कार्यालय स्थित विदेशी शाखा से आवेदन को आगे की कार्रवाई के लिए रांची पासपोर्ट ऑफिस भेज दिया जाता है। पासपोर्ट बनाने का काम शत प्रतिशत ऑन लाइन निष्पादित होने से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (रांची) की ओर से हाल ही में साहिबगंज जिला को पुरस्कृत्किया है।
पासपोर्ट के लिए आवेदन:
वर्ष आवेदन
2024 1712
2023 1877
2022 1605
2021 904
2020 542
चार थाना क्षेत्र से सर्वाधित आवेदन
साहिबंज। जिला में पोसपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले सबसे अधिक लोग नगर थाना क्षेत्र से होते हैं। उसके बाद राजमहल, राधानगर व बरहड़वा थाना क्षेत्र आता है। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2024 में साहिबगंज नगर से 263, राजमहल से 240, राधानगर से 235 व बरहड़वा से 202 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। वर्ष 2023 साहिबगंज नगर से 223, राजमहल से 330, राधानगर से 297 व बरहड़वा से 235 लोग, वर्ष 2022 में साहिबगंज नगर से 296, राजमहल से 247 व राधानगर से 238 लोग, वर्ष 2021 में साहिबगंज नगर से 206, राजमहल से 132 व बरहड़वा में 118 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। इसी प्रकार वर्ष 2020 में साहिबगंज नगर से 127, राजमहल से 90, राधानगर से 53 व बरहड़वा से 71 लोगों ने पोसपोर्ट के लिए आवेदन किया था।
जिला में इस समय सिर्फ दो विदेशी व्यक्ति हैं
खुफिया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिला में वर्तमान में लांग टर्म वीजा पर फिलीपींस के दो व्यक्ति 2022 से ही यहां रह रहे हैं। बीच में इनका एकबार वीजा एक्सटेंशन भी हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों इस जिला में जून 2025 तक रहेंगे।
जिला में इस समय शत प्रतिशत ऑन लाइन पासपोर्ट बन रहा है। पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले लोगों की जांच सत्यापन में खास सतर्कता बरती जाती है। जिस पुलिस पदाधिकारी को पासपोर्ट जांच सत्यापन का जिम्मा मिलता है ,उन्हें आवेदक व गवाह के साथ खुद की तस्वीर जीपीएस मार्का के साथ मोबाइल में लेकर रिपोर्ट के साथ संलग्न करना पड़ता है।
अमित कुमार सिंह
एसपी
साहिबगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।