Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsRetired Teachers in Sahibganj May Receive Promotion Benefits from Appointment Date

सेवानिवृत शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से मिल सकेगा प्रोन्नति का लाभ

साहिबगंज के पांच दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से प्रोन्नति का वित्तीय लाभ मिल सकता है। शिक्षा विभाग ने इस पर विचार करना शुरू कर दिया है। मृत शिक्षकों के आश्रितों को भी वित्तीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 23 Feb 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से मिल सकेगा प्रोन्नति का लाभ

साहिबगंज। जिले के करीब पांच दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से प्रोन्नति का लाभ मिलने की संभावना है। राज्य के शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने बीते दिनों एक बड़ा फैसला लिया है। इसके अनुसार, विभाग अब सेवानिवृत प्राथमिक शिक्षकों को भी योगदान की तिथि से ग्रेड वन और उच्चतर ग्रेड में प्रोन्नति का वित्तीय लाभ दे सकता है। इस पर विभाग गहनता से विचार कर रहा है। मृत शिक्षकों के मामले में भी वित्तीय लाभ आश्रितों को मिलेगा। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग इसका आकलन में जुट गया है कि सेवानिवृत्त एवं मृत प्राथमिक शिक्षकों को इसका वित्तीय लाभ देने पर कितना खर्च आएगा। इसे लेकर विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र भेजकर इस पर रिपोर्ट मांगी है। पत्र में सभी जिलों को वहां योगदान की तिथि से प्रोन्नति का वित्तीय लाभ लेने के लिए अधिकृत शिक्षकों की संख्या, सेवानिवृत्ति की तिथि, मिलने वाले वित्तीय लाभ की जानकारी मांगी है। दरअसल, झारखंड उच्च न्यायालय ने विभिन्न वादों और अवमाननावादों में आदेश पारित करते हुए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से 18 जुलाई 2019 को जारी संकल्प के दो बिंदुओं को रद कर दिया है। उक्त संकल्प में एक प्रावधान था कि प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति के मामले में उच्चतर ग्रेडों में वित्तीय लाभ मात्र सक्षम स्तर से आदेश जारी होने की तिथि से देय होगा। संकल्प के जारी होने की तिथि के पूर्व की तिथि से वित्तीय लाभ नहीं मिलेगा। दूसरा प्रावधान यह था कि पूर्व में मृत तथा पूर्व में सेवानिवृत्त अप्रशिक्षित शिक्षकों को कोई वित्तीय लाभ देय नहीं होगा। अब विभाग यह आकलन करने में जुटा है कि दूसरे प्रविधान को रद करने पर कितना खर्च आएगा। राज्य सरकार को उक्त वित्तीय लाभ की राशि का वहन एरियर के रूप में करना होगा। राज्य सरकार ने योगदान की तिथि से ग्रेड वन एवं अन्य उच्चतर ग्रेडों में प्रोन्नति का आदेश पहले ही दे दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें