Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsRelief from Heat Rainfall Benefits Rabi Crops in Sahibganj and Surrounding Areas

बारिश से बढ़ते तापमान पर लगा ब्रेक,मौसम खुशगवार

साहिबगंज और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रविवार सुबह बारिश हुई, जिससे तापमान में राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश ने रबी फसलों जैसे गेहूं, चना और सब्जियों को लाभ पहुंचाया है। हालांकि, मसूर की फसल...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 23 Feb 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
बारिश से बढ़ते तापमान पर लगा ब्रेक,मौसम खुशगवार

साहिबगंज। साहिबगंज व आसपास के ग्रामीण इलाकों में रविवार की सुबह कुद देर तक बारिश हुई। बारिश से बढ़ते तापमान से थोड़ी राहत मिली। हालांकि सुबह 9.30 बजे तक मौसम साफ हो गया और धूप निकल आई। दरअसल, बीते करीब एक सप्ताह से यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से तेजी से बढ़ता जा रहा था । रविवार की सुबह पांच बजे से करीब एक घंटा तक शहर व आसपास के क्षेत्र में अच्छी खासी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, यहां आज सुबह करीब 15 मिमी. बारिश हुई है। पूर्वानुमान है कि अगले एक दो दिनों में फिर बारिश हो सकती है। राजमहल। राजमहल व आसपास के ग्रामीण इलाके में रविवार की सुबह 4 बजे से लगभग 6 बजे तक तेज हवा व बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। सुबह 10बजे तक आसमान में बादल छाए रहे। उसके बाद धूप खिली लेकिन फिर दोबारा शाम के 5:00 बजे फिर से दोबारा बूंदाबांदी चालू हो गया जो लगभग 15-20 मिनट तक चली। जिसके कारण ठंड में हल्का इजाफ देखने को मिला। इधर आम के व्यापारियों का कहना है कि इस बारिश से आम के मंजर झरने का खतरा है । पतना। प्रखंड क्षेत्र में रविवार की सुबह हल्की बारिश से मौसम में ठंडक आ गया है। हवा के साथ बारिश से लोगों को धुलकणों से भी राहत मिला है। हालांकि सुबह 8 बजे के बाद हल्की धूप निकल आने से ठंड में कमी आई। कोटालपोखर। कोटालपोखर पोखर व श्रीकुंड आस पास क्षेत्र मे रविवार की हुई बारिश से खेत लगे आलू, सरसों फसल के लाभ पहुंचा है । इधर, पत्थर क्रेशर से उड़ने वाली धुलकण से भी बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। हलांकि बारिश के बाद सूर्यदेव निकल गये।

रबी फसलों को होगा सबसे अधिक फायदा

साहिबगंज। रविवार को हुई बारिश से खेतों में लगी अधिकांश रबी फसलों को काफी लाभ होगा। अभी रबी फसल में मुख्य रूप से गेहूं,चना, खेसारी,मटर के अलावा मसूर लगा है। ईख, मकई की फसल आदि को भी खासा लाभ हुआ। हालांकि मसूर की फसल को कुछ नुकसान हो सकता है। बाकी सभी फसल को इस बारिश में फायदा होगा। विभिन्न सब्जी की फसल मसलन, दियारा में लगे परवल, करैला, भिंडी, नेनुवा, कद्दू, खीरा आदि की फसल को भी फायदा मिलेगा। बारिश से खेतों में अच्छी खासी नमी आ गई है। साहिबगंज कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डा. माया कुमारी ने बताया की इस बारिश के कारण रबी व सब्जी की अधिकांश फसलों को काफी लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें