वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ राजमहल में धरना प्रदर्शन
राजमहल में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ झारखंड समाज सेवा संगठन द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया। तेज धूप में हजारों लोग शामिल हुए। विधायक मो ताजुद्दीन ने केंद्र सरकार के कानून को गलत बताया और इसे वापस...

राजमहल, प्रतिनिधि। वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग को लेकर झारखंड समाज सेवा संगठन की ओर से शहर के चरवाहा मैदान में शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया गया। तेज धूप व भीषण गर्मी के बावजूद हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। आंदोलन का नेतृत्व संगठन के फारुख हुसैन शमशी ने किया। मौके पर मुख्य रूप से राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन शामिल हुए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गलत नीतियों के तहत काला कानून वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 लाया है। केंद्र सरकार उसे जल्द से जल्द वापस ले ,अन्यथा आज प्रखंड स्तर पर धरना प्रदर्शन हुआ है, जरूरत पड़ने पर जिला, राज्य व अंतत: दिल्ली के जंतर मंतर पर भी शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस दिन ये कानून लाया गया था उसी दिन राजमहल के सांसद विजय हांसदा ने लोकसभा में इस बिल का पुरजोर विरोध किया था। विधायक ने बताया कि 14-15 अप्रैल को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी की सहमती से बिल के विरोध में प्रस्ताव पारित किया है। उसमें कहा गया है वर्तमान स्थिति में केंद्र सरकार की ओर से धार्मिक तौर पर अल्पसंख्यक समाज की भावनाओं और अधिकारों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। यह भयानक और चिंतनीय है। धर्म और जाति के नाम पर बांट कर देश में भय का वातावरण बनाया जा रहा है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करने की केंद्र सरकार से मांग की। विधायक ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार के स्तर से जो भी कार्रवाई की जाएगी उसके साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग किया जाएगा। मौके पर झामुमो नेता केताबुद्दीन शेख, अब्दुल बारीक शेख, मुफ्ती राजाउल हक साहेब, मुफ्ती मंजूर साहेब, मौलाना नुरु इस्लाम, मौलाना समीउल हक, मौलाना ओजुद्दीन हक,ऐस मोहम्मद कादरी, मौलाना अहमद हुसैन, राजद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, माकपा नेता श्याम सुंदर पोद्दार आदि ने भी अपने संबोधन में केंद्र सरकार से वक्फ संशोधन कानून वापस लेने की मांग करते हुए जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू,घिशु शेख, अब्दुल मन्नान, अहमद रजा, रविउल इस्लाम, सद्दाम काशमी, बरकत अली समेत अन्य लोग मौजूद थे।
फोटो 100 एवं 101,राजमहल के चरवाहा में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में धरना देते मुस्लिम समुदाय के लोग।
झलकियां
-राजमहल व उधवा प्रखंड के हजारों मुस्लिम समुदाय के युवा, बुजुर्ग आदि अन्य लोग हाथों में तख्तियां लेकर धरना में शामिल हुए
-चल चिल्लाती धूप व उमस भरी गर्मी में हजारों की संख्या में लोग करीब चार घंटे तक धरना प्रदर्शन स्थल डटे रहे।
-धरना समापन के बाद विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल के पास ही प्रभारी एसडीओ विमल सोरेन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया
-सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी एसडीओ विमल सोरेन एवं एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पांच थाना पुलिस मौजूद थी
नो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।