Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsPolice Arrest Impersonator in Intermediate Exam Cheating Case

दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले को भेजा जेल

राजमहल में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा के छात्र की जगह उसका भाई परीक्षा दे रहा था। शिक्षक की शिकायत पर जांच के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 23 Feb 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले को भेजा जेल

राजमहल ,प्रतिनिधि। इंटरमीडिएट की परीक्षा में भाई की बदले परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्लस टू जेके हाई स्कूल में शनिवार को दूसरी पाली में आयोजित इंटरमीडिएट की बायोलॉजी विषय की परीक्षा में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा का छात्र की जगह उसका बड़ा भाई परीक्षा दे रहा था। एक घंटा के बाद शिक्षक को किसी ने शिकायत की। शिक्षकों ने विद्यालय के कमरा नंबर एक में महादेव कर्मकार के एडमिट कार्ड की जांच की। जांच में एडमिट कार्ड को स्कैन कर अपनी तस्वीर लगाकर भाई के बदले परीक्षा देने का मामला सामने आया। परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली। केंद्राधीक्षक अभिजीत कुमार के बयान पर झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अलग-अलग मामले के दो आरोपित गिरफ्तार,जेल

उधवा। राधानगर थाना पुलिस ने बीते शनिवार की रात थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दहेज प्रताड़ना मामले में शौकत शेख को गिरफ्तार किया गया । वहीं छेड़खानी मामले में सलीम शेख को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय,सहायक अवर निरीक्षक उमेश तिवारी आदि थे।

फरार बाइक चोर धराया,जेल

तालझारी। बाइक चोरी मामले में छोटी भगियामारी के संजय चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि महाराजपुर साप्ताहिक हाट से बाइक चोरी मामले में संजय की तलाश थी। गुप्त सूचना पर उसे शनिवार की रात को घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें