Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsPatna Road Accident Bike Rider Ajay Bara Arrested for Fatal Crash

बाइक चालक को पुलिस ने भेजा जेल

पतना में ईमली चौक- दुर्गापुर पथ पर एक सड़क दुर्घटना में कोर्नेलियुस किस्कू की मौत हो गई। बाइक चालक अजय बारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह घटना शुक्रवार को हुई जब अजय ने कोर्नेलियुस को बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 23 Feb 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
बाइक चालक को पुलिस ने भेजा जेल

पतना। ईमली चौक- दुर्गापुर पथ पर बीते शुक्रवार की शाम को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने बाइक चालक को रविवार को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार दुर्गापुर के पास शहरी निवासी कोर्नेलियुस किस्कू (28) को असम राज्य निवासी अजय बारा ने बाइक से ही धक्का मार दिया था। घटना में कोर्नेलियुस सड़क पर गिरकर पुरी तरह घायल हो गया व मौत हो गई। इस मामले में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि कोर्नेलियुस किस्कू की मामले में चौकीदार के बयान पर असम राज्य निवासी बाइक चालक अजय बारा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार की गई व जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें