विधायक निधि से बना शौचालय उपयोगविहीन
बोरियो हाइवे पर अस्थायी बस स्टैंड के पास बने शौचालय का उपयोग नहीं हो रहा है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने 6 लाख की लागत से यह शौचालय बनवाया था, लेकिन पानी...
बोरियो। बोरियो हाइवे स्थित पेयजल व स्वच्छता विभाग अवर प्रमण्डल कार्यालय के बगल में अस्थायी बस स्टैंड के यात्रियों के लिए पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी निधि से करीब 6 लाख की लागत से निर्माण करवाया था I शौचालय बंद एवं बेकार पड़ा है। यात्रियों के व्यवहार में नहीं आ रहा है। पांच साल पूर्व बना यह शौचालय बना है। शौचालय का उपयोग नहीं होने से यात्री गण काफी परेशान हैं। सबसे अधिक परेशानी महिला यात्रियों के साथ होती है। इस संबंध में चालक संघ के मो. अनवर ने बताया कि जब से शौचालय बना है, तब से इसका उपयोग नहीं हुआ है। शौचालय के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। शौचालय का पैन, टंकी एवं पाइप खराब हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।