रामनवमी जुलूस में बरहड़वा में दिखी साम्प्रदायिक सौहार्द
बरहरवा के मस्जिद चौक पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष शहनवाज नासिर के नेतृत्व में मुस्लिम युवकों ने रामनवमी जुलूस में शामिल हिंदू श्रद्धालुओं को शरबत पिलाकर भाईचारे का उदाहरण पेश किया। उन्होंने गंगा-जमुनी...

बरहरवा । शहर के मस्जिद चौक स्थित छोटी मस्जिद के पास कांग्रेस सहकारिता विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री सदस्य शहनवाज नासिर के नेतृत्व में रविवार को शहर के अन्य मुस्लिम युवकों ने मिलकर रामनवमी जुलूस में शामिल हिन्दू श्रद्धालुओं को शरबत पिला कर भाईचारे की मिशाल पेश की । शहनवाज नासिर ने बताया कि बरहरवा की धरती गंगा-जमुनी तहजीब को हमेशा से बढ़ावा देती हुई आई है। इसी भाईचारे को और मजबूत करने के लिए आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस में शामिल हिन्दू समुदाय के लोगों के लिए शरबत और ठंडे पानी की व्यवस्था की । जुलूस में शामिल लोगों ने भी गले लगाकर मुस्लिम समुदाय के युवकों का स्वागत किया । मौके पर सरदार अहमद हुसैन, बरहरवा छोटी मस्जिद के सचिव निसार अहमद, एनएसयूआई स्टेट चेयरमैन थॉमस रॉबर्ट, कांग्रेस सहकारिता सदस्य आफताब आलम, मो वारिश, मनीष गुप्ता, पप्पू स्वर्णकार, पिंटू स्वर्णकार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।