Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsMahashivratri Festival Kickoff in Barhet Security and Arrangements in Place

शिवगादी मेले का उद्घाटन 26 को ,तैयारी पूरी

बरहेट में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवगादी में दो दिवसीय मेले का उद्घाटन 26 फरवरी को होगा। इस मेले का उद्घाटन राजमहल सांसद विजय हांसदा करेंगे। मेला परिसर को सजाया गया है और सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 23 Feb 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
शिवगादी मेले का उद्घाटन 26 को ,तैयारी पूरी

बरहेट। महाशिवरात्रि पर शिवगादी में लगने वाले दो दिवसीय मेले का उद्घाटन 26 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे बतौर मुख्य अतिथि राजमहल सांसद विजय हांसदा व झामुमो जिला संयोजक मंडली प्रमुख पंकज मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि डीसी हेमंत सती व एसपी अमित कुमार सिंह संयुक्त रूप से फीता काटकर करेंगे। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रूपक कुमार साह ने दी है। मेला परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था,वाहनों की पार्किंग , मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश व निकास का रूट चार्ट बनाया गया है। बरहेट मुख्यालय से शिवगादी तक जगह-जगह बेरेकेडिंग लगाया गया है। महाशिवरात्रि पर आने वाले साफा होड़ समाज के श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है । शिवगादी प्रबंध समिति के एक पदाधिकारी ने बताया कि मंदिर परिसर व मेला भ्रमणशील इलाके में जगह-जगह वॉलिंटियर नियुक्त किया गया है, ताकि श्रद्धालु सुलभ तरीके से बाबा पर जलार्पण कर सके।

बाबा मोतीनाथ मंदिर का लिया जायजा

तालझारी। महाशिवरात्रि को देखते मोतीझरना के बाबा मोतीनाथ शिव मंदिर में दो दिनों लगने वाले मेला आदि को लेकर रविवार को सीओ राम सुमन प्रसाद, थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने मोतीझरना पहुंच सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया। इसी क्रम में पार्किंग की व्यवस्था, मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा आदि के बारे में जानकारी ली। महाशिवरात्रि पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं हो इसे लेकर कुछ दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ साथ महाराजपुर गंगा तट पर आयोजित होने वाले श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ व सकरीगली जमनी फाटक के पास के शिव मंदिर का जायजा लेते हुए समिति के लोगों से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें