Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsJharkhand District Court Launches Water Station to Serve Passersby

जिला न्यायालय के मुख्य द्वार पर प्याऊ का शुभारंभ

साहिबगंज में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार ने प्याऊ का शुभारंभ किया। उन्होंने राहगीरों और जरूरतमंदों को शीतल जल प्रदान किया और नागरिकों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 27 April 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
जिला न्यायालय के मुख्य द्वार पर प्याऊ का शुभारंभ

साहिबगंज। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (रांची) के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार ने शनिवार को जिला न्यायालय के मुख्य द्वार पर प्याऊ का शुभारंभ किया। मौके पर पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार ने स्वयं राहगीरों, पुलिसकर्मियों, अधिवक्ताओं, मजदूरों और दुकानदारों को गुल्कोज मिश्रित शीतल जल प्रदान कर प्याऊ का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य है। यह केवल सेवा नहीं, एक संवेदना है, जो मानवता को जीवित रखती है। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अपने घरों की छतों पर या बाहर जल पात्र रखें, ताकि पशु-पक्षी भी इस तपती गर्मी में राहत पा सकें। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत को निर्देश दिया कि शहर के प्रमुख स्थलों पर भी प्याऊ की व्यवस्था की जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें। मौके पर कुटुंब न्यायलय के प्रधान न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय, जिला न्यायाधीश सह अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम) धीरज कुमार, जिला न्यायाधीश सह अपर सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) रजनीकान्त पाठक, सीजेएम सिंधु नाथ लामाये, सिविल जज सीनियर डिविजन आलोक मरांडी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, अधिवक्तागण, पारा लीगल वॉलेंटियर्स सह न्याय मित्र मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें