Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsJamia Islaahul Momeen s Two-Day Event Concludes with Educational Focus

जलसे में 20 छात्र और 40 छात्रा की दस्तारबंदी

बरहेट के मदरसा जामिया इस्लाहुल मोमेनिन में दो दिवसीय जलसा का समापन हुआ। मुख्य अतिथि विजय कुमार हांसदा और मो. ताजुद्दीन ने शिक्षा के महत्व और समाज में अमन चैन की आवश्यकता पर जोर दिया। जलसे के अंत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 23 Feb 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
जलसे में 20 छात्र और 40 छात्रा की दस्तारबंदी

बरहेट। मदरसा जामिया इस्लाहुल मोमेनिन (बरहेट) में दो दिवसीय जलसा का समापन शनिवार की देर रात हुआ। जलसा मुकर्रिर मौलाना जरजीस अंसारी सिराजी चतुर्वेदी के वक्तव्य के साथ संपन्न हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा, राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन व दुबई के शेख अबू उमर हैदर रसन अद्दलफी शामिल हुए। मदरसा के अध्यक्ष मुजीबुर रहमान ,सेक्रेटरी प्रो. हाशिम अख्तर ,कोषाध्यक्ष मो. एजाज अंसारी, प्रो. नज़रुल इस्लाम आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। सांसद विजय कुमार हांसदा ने कहा कि बरहेट में इतने बड़े जलसे का आयोजन से लोगों को काफी कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। समाज के बच्चियों को शिक्षा के प्रति और अधिक जागरुक करने की जरुरत है। राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन ने कहा कि इस जलसे के माध्यम से सभी लोगों को अमन चैन और खुशी का पैगाम मिलेगा। जलसा के समापन पर जामिया इस्लाहुल मोमेनिन ( बरहेट ) की ओर से 20 छात्र और 40 छात्राओं को दस्तारबंदी कराते हुए हाफिज और फजीलत की डिग्री दी गई। मौके पर मो.अली, मजीतुला अंसारी, कोसर ,आरिफ आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें