Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsJAC to Conduct 2025 Matric and Intermediate Exams in Clean Environment

परीक्षा के केन्द्राधीक्षकों के साथ हुई बैठक, स्वच्छ माहौल में आयोजन पर जोर

साहिबगंज में 11 फरवरी से होने वाली मैट्रिक और इंटर परीक्षा-2025 के लिए डीडीसी सतीश चन्द्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में परीक्षा के स्वच्छ वातावरण और कदाचारमुक्त आयोजन पर जोर दिया गया। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 9 Feb 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा के केन्द्राधीक्षकों के साथ हुई बैठक, स्वच्छ माहौल में आयोजन पर जोर

साहिबगंज। जैक बोर्ड की ओर से आगामी 11 फरवरी से आयोजित होने वाली मैट्रिक व इंटर परीक्षा-2025 के स्वच्छ माहौल में आयोजन को लेकर शनिवार को समाहरणालय में डीडीसी सतीश चन्द्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मैट्रिक व इंटर परीक्षा के सभी केन्द्राधीक्षकों के अलावा जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी शामिल थे। बैठक के दौरान डीडीसी ने परीक्षा को लेकर जारी जैक के गाइडलाइन पर चर्चा करते कहा की परीक्षा कदाचारमुक्त व स्वच्छ माहौल में लेनी है। परीक्षा केन्द्र पर सारी सुविधा शीघ्र पूरी कर लेंगे केन्द्राधीक्षक। अगर कहीं कोई परेशानी हो तो उसका समाधान विभागीय अधिकारियों से मिल कर जल्द करावें। सभी केन्द्र के प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी लगाने की हिदायत दी गई। परीक्षा पुरी तरह सीसीटीवी की निगरानी में होगी। बैठक के दौरान बरहरवा के एक और उधवा स्थित एक परीक्षा केन्द्र के कुछ कमरों में सीसीटीवी नहीं होने की बात उठी। इस पर डीईओ डॉ. दुर्गानंद झा ने केन्द्राधीक्षक को निर्देशित किया की उसे एक दिन में दुरूस्त करा कर सूचना देंगे। सभी केन्द्रों पर प्रर्याप्त संख्या में परीक्षार्थियों के बैठने के डेस्क, बेंच, रौशनी, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था आदि की समीक्षा की गई। परीक्षा के वीक्षण कार्य के लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षकों को प्रतिनिक्त करने की जानकारी डीईओ ने बैठक में दी। बैठक में मौजूद सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार ने विधि व्यवस्था पर निर्देश दिया। परीक्षा के दौरान मुख्य गेट पर ही सभी की जांच कर परीक्षा हॉल में प्रवेश कराने को कहा। सभी केन्द्र पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की प्रर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्त करने की जानकारी दी गई। डीडीसी ने परीक्षा को स्वच्छ तरीके से संपादित करने पर जोर दिया। बैठक में डीएसई कुमार हर्ष, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण यादव सहित कई पदाधिकारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें