बोरियो सीएचसी में लगा स्वास्थ मेला
बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। मेले का उद्घाटन प्रमुख शांति बासकी और अन्य चिकित्सकों द्वारा किया गया। इस अवसर पर 16 स्टॉल लगाए गए, जहां स्वास्थ्य...
बोरियो। बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख शांति बासकी, सीएचसी प्रभारी डॉ. सलखु चंद्र हांसदा, डॉ. विवेक भारती, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ.रोहित गौंड, डॉ. सुदामा साह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। प्रमुख ने मेले में लगे स्टॉल का निरीक्षण भी किया । मौके पर मेले में कुल 16 स्टॉल लगाए गए हैं। इस मौके पर बीपीएम विष्णु भगत, सीएचओ , एएनएम सलिता कुमारी, पूजा कुमारी, सहायक गीता कुमारी, बीएएम सुमन कुमारी, एमटीएस मनोहर पंडित, एलटी मिठू कुमार, बीटीटी शंभू लाल दत्ता आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।