एसडीपीआई के जिला अध्यक्ष बने अब्दुल वदूद
कोटालपोखर में रविवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की जिला कमेटी की बैठक हुई। इसमें 2025-2027 के लिए नई जिला कार्यकारिणी समिति का चुनाव किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हंजेला शेख ने बैठक की...

कोटालपोखर, प्रतिनिधि। बरहरवा प्रखंड के अंतर्गत गुमानी- श्रीकुंड में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की जिला कमेटी गठन को लेकर एक बैठक रविवार को हुई। बैठक में एसडीपीआई की जिला प्रतिनिधि परिषद (डीआरसी) ने अगले कार्यकाल 2025 से 2027 तक के लिए नई जिला कार्यकारिणी समिति का चुनाव किया। बैठक की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हंजेला शेख के परिचयात्मक भाषण से हुई। उक्त बैठक में मौजूद एसडीपीआई के प्रदेश उपाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने बैठक का उद्धघाटन किया तथा उन्होंने परिषद की चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दिया और फिर उनके निगरानी में चुनाव को सम्पन्न किया गया। उक्त चुनाव के माध्यम से साहिबगंज जिला अध्यक्ष के रूप में अब्दुल वदूद, उपाध्यक्ष अफजल अंसारी, महासचिव एडमिन मो. सउद आलम, संगठन महासचिव अब्दुस समद, सचिव तुहीना खातुन एवं नाजिर अंसारी, कोषाध्यक्ष लाल मोहम्मद अंसारी, जिला कार्य समिति सदस्य में रबिउल इस्लाम, तबस्सेरा खातुन, नुरजेमान आलम,शहाबुद्दीन शेख आदि का चुनाव से चयन किया गया। वहीं डीआरसी का समापन नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अब्दुल वदूद के भाषण व महासचिव मो. सउद के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। मौके पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष हंजला शेख, प्रदेश महासचिव शमीम अख्तर, प्रदेश उपाध्यक्ष हबीबुर रहमान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमर फारूक, प्रदेश सचिव वाजिदा खातुन सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।