Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj News10-Year-Old Girl Injured in Fire While Warming by Stove in Borio

आग तापने में 10 साल की बच्ची झुलसी

बोरियो में जैनुद्दीन अंसारी की 10 वर्षीय पुत्री फराना खातुन आग तापते समय झुलस गई। आग की लपटें उसके कपड़ों में लग गईं, जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत मदद की और उसे बोरियो सीएचसी में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 16 Feb 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
आग तापने में 10 साल की बच्ची झुलसी

बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो तीन मुहानी चौक के समीप जैनुद्दीन अंसारी की पुत्री फराना खातुन (10) शनिवार की देर रात घर के चुल्हे से आग ताप रही थी। परिजन सोए हुए थे। आग तापने के क्रम में चुल्हे से निकल रही आग की लपटें फराना के कपडों में लग गया, जिससे वह झुलस गयी। घर में अफरा-तफरी मच गया। फहराना की मां चिल्लाने लगी। उसी वक्त तीन मुहानी चौक में पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौके पर पहुंच कर बच्ची के शरीर में लगे आग को कंबल ढककर बुझाया। पुलिस वैन से बच्ची को बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया। मौके पर उपस्थित सीएचसी प्रभारी डॉ. सलखु चंद्र हांसदा ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर अवस्था में बच्ची को बेहतर ईलाज के लिए रात को हीं सदर अस्पताल भेज दिया। जहां उसका ईलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें