Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsVillagers Demand Death Penalty for Murder of Sandeep Toppo in Karra

सुंडील गांव के सैकड़ों ग्रामीण कर्रा थाना पहुंचे, शिक्षिका को फांसी देने की मांग

सोमवार को सुंडील ग्राम के सैकड़ों ग्रामीण कर्रा थाना पहुंचे और ग्राम प्रधान किशोर कच्छप की अगुवाई में कर्रा पुलिस को बधाई दी। उन्होंने मांग की कि संदीप टोप्पो की पत्नी खुशबू तिर्की और हत्या में शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 24 Feb 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
सुंडील गांव के सैकड़ों ग्रामीण कर्रा थाना पहुंचे, शिक्षिका को फांसी देने की मांग

रातू, प्रतिनिधि। सुंडील ग्राम के सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष सोमवार को कर्रा थाना पहुंचे। ग्राम प्रधान किशोर कच्छप की अगुवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने कर्रा थाना प्रभारी सहित कर्रा पुलिस को बधाई दी। ग्राम प्रधान किशोर कच्छप की अगुवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने कर्रा पुलिस से मिलकर संदीप टोप्पो की पत्नी सह स्पोर्ट्स शिक्षिका खुशबू तिर्की और हत्या में शामिल छह अन्य लोगों को फांसी देने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह से संदीप की सुनियोजित तरीके से हत्या हुई है उसकी सजा फांसी से कम नहीं हो सकती। ग्रामीणों ने कहा कि सबसे पहले खुशबू ने उसे प्रेमजाल में फंसाया फिर उसे धर्म बदलने पर मजबूर कर उसके साथ शादी की। शादी के एक साल भी नहीं हुए और उसने संदीप की संपत्ति हड़पने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करा दी। मृतक संदीप टोप्पो की बहनों ने भी सभी आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की। ग्रामीणों में मुखिया लीला तिर्की, जीतेन्द्र कांशी पंचायत समिति सदस्य, समाजसेवी भरत कांशी, किशन कांशी, मुंडू काशी, सीता उरांव, हीरा तिर्की, सुनील बाड़ा, मीना गाड़ी, प्रदीप किस्पोट्टा, अजय कच्छप, निशा तिर्की, जतरू तिर्की, किशुन तिर्की और अमर तिर्की आदि ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें