यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को मिले 233 जॉब ऑफर
रांची के यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा के छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष की पहली तिमाही में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अब तक 233 जॉब ऑफर मिले हैं। प्रमुख कंपनियों में सफल...

रांची, विशेष संवाददाता। यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा के छात्र-छात्राओं का इस वर्ष की पहली तिमाही में ही कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में शानदार प्रदर्शन रहा है। अब तक संस्थान के छात्र-छात्राओं को 233 जॉब ऑफर मिले हैं। सफल विद्यार्थियों को देश की विभिन्न अग्रणी कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा। संस्थान में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 72 छात्र-छात्राओं का चयन सुब्रोस लिमिटेड, मानेसर गुड़गांव में हुआ है। 13 छात्र-छात्राओं का हेलडेक्स लिमिटेड- नासिक, 49 छात्र-छात्राओं का टाटा मोटर्स, सानंद- गुजरात में प्लेसमेंट हुआ है। साथ ही, 99 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट एमआरएफ लिमिटेड में हुआ है। संस्थान की निदेशक डॉ विजय लक्ष्मी ने सभी सफल को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
--------------------------
चयनित छात्र-छात्राएं डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग ब्रांच,के हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ सतीश कुमार ने बताया कि अभी कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है। संस्थान में- दाना लिमिटेड- पुणे, महले आनंद थर्मल सिस्टम- पुणे, दाना लिमिटेड, सतारा और बहुराष्ट्रीय कंपनी फर्स्ट सोलर, चेन्नई का भी प्लेसमेंट ड्राइव हो चुका है, इनका परिणाम आना बाकी है।
कई छात्र-छात्राओं का एक से ज्यादा कंपनी में चयन हुआ है। विभिन्न संकाय के पाठ्यक्रम समन्वयक- डॉ सुमना, प्रो रेखा कुमारी, प्रो सुरेंद्र कुमार महतो, प्रो रमनिश सिन्हा, प्रो प्रदीप टोप्पो, प्रो राकेश ने छात्र-छात्राओं का मार्गदशर्न किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।