Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTribal Student Union Demands Teacher Recruitment at Ranchi University

कुड़ुख भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति की मांग

रांची विश्वविद्यालय के आदिवासी छात्रसंघ ने कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मुलाकात की और कुड़ुख विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। मनोज उरांव ने बताया कि शिक्षकों की कमी से 200 से अधिक छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 17 April 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
कुड़ुख भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति की मांग

रांची, वरीय संवाददाता। आदिवासी छात्रसंघ ने गुरुवार को रांची विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष मनोज उरांव के नेतृत्व में आरयू के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मुलाकात की। डोरंडा कॉलेज में कुड़ुख विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित मांग पत्र सौंपा। मनोज ने कहा, कॉलेज के कुड़ुख विभाग में स्थायी या अतिथि शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है, जिससे बीए और एमए के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। कहा, कुड़ुख न केवल एक शैक्षणिक विषय है, बल्कि यह हमारी मातृभाषा, संस्कृति और अस्मिता का भी प्रतीक है। सदस्यों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर शिक्षकों की बहाली नहीं होती है तो छात्रसंघ के सदस्य उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कुलपति ने कहा कि शिक्षकों की कमी जल्द दूर की जाएगी।

मौके पर रोहिणी उरांव, अनिल उरांव, लक्ष्मी उर्द, लक्ष्मी लकड़ा, सुबोध उरांव, दीपक उरांव, संजू कुमार, विष्णु तर्की समेत अन्य छात्र उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें