Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Suicide Mentally Ill Man Hangs Himself from Tree in Namkum
नामकुम में पेड़ पर विक्षिप्त ने फांसी लगाई
नामकुम के हहाप पंचायत के लदनापीड़ी में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक उच्चाब सिंह मुंडा की उम्र 38 वर्ष थी और वह खूंटी के जोजोहातू का निवासी था। पुलिस...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 11:08 PM

नामकुम, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की हहाप पंचायत के लदनापीड़ी में एक विक्षिप्त ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक 38 वर्षीय उच्चाब सिंह मुंडा खूंटी के जोजोहातू का निवासी था। सूचना मिलने पर नामकुम पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और मृतक के परिजनों को सूचना दी। मृतक की पुत्री लुकमनी कुमारी ने बताया कि गुरुवार की शाम पांच बजे पिता उच्चाब घर से निकल गए गए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि उच्चाब सुबह सात बजे घटनास्थल के पास रस्सी लेकर घूम रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।