Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Death of 55-Year-Old Woman in Rania Drowns in Well

रनिया में कुआं में डूबने से महिला की मौत

रनिया थाना क्षेत्र के ताम्बा गांव में 55 वर्षीय पार्वती देवी की कुएं में डूबने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, पार्वती ने बुधवार को ठीक महसूस नहीं किया और रात में घर से बाहर निकल गई। गांव के लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 24 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
रनिया में कुआं में डूबने से महिला की मौत

रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के ताम्बा गांव के बाजार टाड़ में 55 वर्षीय पार्वती देवी नामक महिला की बुधवार की रात कुएं में  डूबने मौत हो गयी। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पार्वती बुधवार को सबरे से ही कुछ अच्छा महशूस नही करने की बात कह रही थी। दिनभर परिवार के सभी लोग अपने कार्यों से घर लौटने के बाद सपरिवार खाना खाकर सो गये। इसी बीच वह रात्रि में निकलकर घर के बाहर निकल गयी। गुरुवार को गांव के लोगों ने बगल के कुआं में एक महिला के डूबे होने की बात कही। आनन-फानन में उसे निकालकर प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रनिया लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद रनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें