Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsThreat of Extortion Rs 5 Crore Demanded from Ranchi Businessman

बिल्डर से पांच करोड़ की मांगी रंगदारी, जान से मारने की धमकी

रांची के अशोकनगर के अनिल कुमार झा से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी मिली है। अनिल की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला जमीन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
बिल्डर से पांच करोड़ की मांगी रंगदारी, जान से मारने की धमकी

रांची, वरीय संवाददाता। अशोकनगर के समीप रहने वाले अनिल कुमार झा से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। रंगदारी नहीं देने पर उनके पुत्र को जान से मार डालने की धमकी भी मिली है। मामले में अनिल की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया है कि सरकुलर रोड में बहुमंजिली इमारत का निर्माण करने को लेकर उन्होंने जनाब सलीम से एकरारनामा किया था। पिछले फरवरी माह में उनका निधन हो गया। इसके बाद उनके वारिस में शामिल पुत्रों ने नए सिरे से एकरारनामा किया। बताया गया कि वह पिछले दिन उक्त भूखंड पर एकरारनामा करने वालों के साथ पहुंचे थे। इसी क्रम में दिवंगत सलीम के केयर टेकर व नगड़ा टोली निवासी रमेश उरांव वहां पहुंचे और बताया कि उक्त भूखंड का उसने मांडर के ब्राम्बे निवासी विनोद उरांव उर्फ विनोद तिग्गा से एकरारनामा किया है। जमीन चाहने पर उसे व विनोद तिग्गा को पांच करोड़ की रंगदारी देनी होगी। इसके बाद वह वहां से चला गया। बताया गया कि सूचक की फिर से धमकी देने वाले रमेश उरांव से अरगोड़ा चौक के पास मुलाकात हुई। उस समय भी उसने रंगदारी की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें