Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSarna Committee Meeting for Sarhul Festival Planning in Kanke

कांके में सरहुल पूर्व संध्या कार्यक्रम 30 मार्च को, एक को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

कांके सरना समिति की बैठक सरहुल पर्व के आयोजन के लिए हुई। अध्यक्ष रंजीत टोप्पो ने बताया कि 30 मार्च को सरना मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और 1 अप्रैल को पारंपरिक पूजा के बाद शोभायात्रा निकाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 Feb 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
कांके में सरहुल पूर्व संध्या कार्यक्रम 30 मार्च को, एक को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

कांके प्रतिनिधि। सरहुल पर्व को लेकर कांके सरना समिति अध्यक्ष रंजीत टोप्पो की अध्यक्षता में सरना मैदान में बैठक हुई। अध्यक्ष रंजीत टोप्पो और महासचिव विनोद सांगा ने बताया कि 30 मार्च को सरना मैदान कांके में देर रात सरहुल पूर्व संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा नागपुरी गीत-संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं एक अप्रैल को अपने-अपने मौजा पाहनों द्वारा पारंपरिक पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में शामिल लोगों का सरना समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। बैठक में संरक्षक एतवा गाड़ी, महादेव उरांव, महासचिव विनोद सांगा, कोषाध्यक्ष देवा उरांव, अनुराधा टोप्पो, कैलाश उरांव, बाहा उरांव, फूलमनी टोप्पो, सोमा उरांव, फागू उरांव, प्रभु उरांव, सूरज टोप्पो, बैजनाथ उरांव, रजनी टोप्पो, विमल उरांव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें