Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRoad Rage at Mandar Toll Plaza Bus and Truck Drivers Clash Over Old Dispute

मांडर टोल नाका पर बस-ट्रेलर चालकों ने हवा में भांजी लाठियां

रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर मांडर टोल नाका पर रविवार को बस और ट्रेलर चालक के बीच पुरानी विवाद को लेकर बहस हुई। दोनों पक्षों के बीच लाठियों और रॉड का उपयोग किया गया, जिससे 15 मिनट तक अफरातफरी का माहौल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 Feb 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
मांडर टोल नाका पर बस-ट्रेलर चालकों ने हवा में भांजी लाठियां

मांडर, प्रतिनिधि। रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर स्थित मांडर टोल नाका स्थानीय लोगों के लिए आए दिन सिरदर्द बनता जा रहा है। रविवार की दोपहर यहां पर अर्श नामक बस चालक और खलासी की ट्रेलर चालक और खलासी के बीच पुराने विवाद को लेकर बहस हो गई। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर रॉड और लाठियां हवा में भांजी गई, इससे टोल नाका पर 15 मिनट तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। वहीं रास्ते से गुजर रहे लोग सहमे रहे। हालांकि अन्य गाड़ी चालकों और सवारियों द्वारा समझाने-बुझाने पर दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी लाठियां और रॉड अपनी गाड़ियों में रख लिए। बताया जाता है कि एक वाहन चालक और एक ट्रेलर चालक के बीच टोल से पहले कहीं झड़प हुई थी। रविवार को दोनों वाहन टोल नाका पर रुके तो दोनों वाहनों के चालक और खलासी एक-दूसरे से भिड़ गए। कुछ देर की बहस के बाद राहगीरों द्वारा समझाए-बुझाए जाने पर मामला शांत हुआ।

लगभग एक सप्ताह से बंद है एक लेन

कुछ दिन पूर्व एक मालवाहक गाड़ी के टकराने से एक टोल का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद से अभी तक यह बंद है। टोल प्रबंधन के अनुसार अभी इसके दो-तीन दिन तक और बंद रहने की संभावना है, क्योंकि अभी इंश्योरेंस की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। पिछले एक सप्ताह से एक लेन के बंद रहने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। खासकर परेशानी की स्थिति उस समय उत्पन्न हो जाती है जब कोई वीआईपी मूवमेंट या एंबुलेंस इस सड़क से होकर निकलने लगते हैं।

आरएसपी यादव टोल प्रबंधक

अर्श नामक बस और ट्रेलर चालक के बीच पहले कहीं झगड़ा हुआ था। उसी को लेकर दोनों मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि समझाने के बाद दोनों पक्ष मान गए। वहीं इंश्योरेंस की प्रक्रिया के कारण एक लेन को अभी बंद किया गया है, दो तीन दिन बाद उसे खोल दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें