Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRevenue Camp in Namkum Resolves 701 Pending Cases Under Deputy Commissioner s Direction

अंचल में लगे राजस्व शिविर में 701 मामलों का निष्पादन

नामकुम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर राजस्व शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 10 डिसमिल तक के 701 लंबित मामलों का निष्पादन किया गया। यह शिविर पिछले 22 दिनों में तीसरी बार आयोजित किया गया। डीसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 Feb 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
अंचल में लगे राजस्व शिविर में 701 मामलों का निष्पादन

नामकुम, संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर सोमवार को नामकुम अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज से संबंधित राजस्व शिविर लगाया गया। इस दौरान 10 डिसमिल तक के लंबित 701 मामलों का निष्पादन किया गया। भजंत्री ने कहा कि पिछले 22 दिनों में तीसरी बार राजस्व शिविर का आयोजन कर मामले निबटाए गए। डीसी ने स्वयं आवेदकों को शुद्धि पत्र प्रदान किया। वहीं सीओ कमल किशोर सिंह ने बताया कि अस्वीकृत आवेदनों की समीक्षा कर वरीय पदाधिकारी जांच करेंगे कि रिजेक्शन का कारण सही है या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें