Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsResidents of Dhamdhamia Colony Struggle with Electricity Outages Amid Heatwave

बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं धमधमिया के लोग

धमधमिया कॉलोनी के निवासी दो दिनों से बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं। भीषण गर्मी में बिजली विभाग की लापरवाही ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गुरुवार और शुक्रवार को पूरे दिन बिजली गायब रही, जिससे लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 26 April 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं धमधमिया के लोग

मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। धमधमिया कॉलोनी के लोग लगातार दो दिनों से बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं। एक ओर जहां भीषण गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया है, वहीं बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। गुरुवार और शुक्रवार को सुबह होते ही बिजली गायब हो गई और पूरे दिन में केवल कुछ देर के लिए बिजली आई थी। दोनों दिन शाम में बिजली बहाल की गई। सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है, जिसे दिन के समय ठीक करने की कोशिश की जा रही है। बावजूद इसके, समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि दिनभर बिजली नहीं रहने से पंखा, कूलर बंद रहते हैं और भीषण गर्मी में रहना मुश्किल हो गया है। लोगों ने मांग की है कि भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली आपूर्ति में सुधार किया जाए ताकि राहत मिल सके। बिजली संकट के चलते कॉलोनी में नाराजगी का माहौल है और लोग जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें