आरयू के 11 शिक्षकों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग
रांची विश्वविद्यालय ने विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए 11 स्थायी और आवश्यकता आधारित शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है। इसमें डॉ अनमोल लाल और अन्य शिक्षकों का तबादला शामिल...

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए 11 स्थायी और आवश्यकता आधारित शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है। इनमें उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के पूर्व उपनिदेशक डॉ अनमोल लाल भी शामिल हैं, जिनका तबादला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गणित विभाग से सिमडेगा कॉलेज कर दिया गया है। वहीं, विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ कंजीव लोचन, हर हफ्ते सिर्फ दो दिनों के लिए बीएस कॉलेज, लोहरदगा में सेवा देंगे और लोहरदगा की यात्रा के लिए नियमाअनुसार सुविधा के लिए पात्र होंगे। विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इनका हुआ तबादला
अन्य शिक्षकों में जिनका तबादला किया गया है, उनमें- विकास उरांव (कुड़ुख) को आरएलएसवाई कॉलेज, रांची से डोरंडा कॉलेज, रूबीना नसरीन (उर्दू), को आरएलएसवाई कॉलेज से डोरंडा कॉलेज, रोहित कुमार (भूगोल), को डोरंडा कॉलेज से आरएलएसवाई कॉलेज, राहुल मिश्रा (हिन्दी), को आरएलएसवाई कॉलेज से बीएस कॉलेज, लोहरदगा, राधे श्याम सिंह (अंग्रेजी), को बीएनजे कॉलेज सिसई से बीएस कॉलेज लोहरदगा, अमन कुमार पांडेय (कॉमर्स), को मारवाडी कॉलेज से बीएस कॉलेज, लोहरदगा, अशोक कुमार (कॉमर्स), को डोरंडा कॉलेज से केसीबी कॉलेज बेड़ो, डॉ सीमा डे (गृह विज्ञान), को विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग से केसीबी कॉलेज बेड़ो (सिर्फ दो दिन के लिए, नियमानुसार यात्रा भत्ता सहित), कल्याण राय (भूगर्भशास्त्र), को पीपीके कॉलेज बूंडू से सिमडेगा कॉलेज और बूटन महली (नागपुरी), को बीएस कॉलेज लोहरदगा से सिमडेगा कॉलेज, शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।