आईरिस मशीन से ई-केवाईसी के लिए 29 अप्रैल तक लगेगा विशेष कैंप
रांची में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएचएच और अन्त्योदय राशन कार्डधारियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए विशेष कैंप लगाए गए हैं, जहां आईरिस मशीन से ई-केवाईसी...

रांची, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएचएच (गुलाबी) एवं अन्त्योदय (पीला) राशन कार्डधारियों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। रांची जिले में ई-केवाईसी का काम तेजी से चल रहा है। लेकिन, कई ऐसे बुजुर्ग दिव्यांग हैं, जिनका ई-केवाईसी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर अनुभाजन कार्यालय की ओर से विशेष कैंप लगाया जा रहा है। जिन-जिन कार्डधारियों के हाथ और उंगलियों के निशान लेने में कठिनाई हो रही है, ऐसे वृद्ध, दिव्यांग और अन्य व्यक्ति के लिए आईरिस मशीन से ई-केवाईसी करने के लिए शुक्रवार से कैंप लगाए जा रहा है। कैंप में आईरिस मशीन की व्यवस्था
रांची जिला प्रशासन की ओर से कार्डधारकों की सुविधा के लिए पांच दिनों तक विशेष कैंप लगाए गए हैं। ये कैंप 29 अप्रैल तक लगाए जाएंगे। एक कैंप में कई वार्डों के कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी की व्यवस्था की गई है। सभी कार्डधारकों से अनुरोध किया गया है कि वह निश्चित स्थान पर जाकर अपना ई-केवाईसी हर हाल में करवा लें।
पहले दिन 19 वार्ड के लिए लगा शिविर
कैंप के पहले दिन शुक्रवार को 19 वार्ड के कार्डधारकों के लिए शिविर लगा। वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 19, 20, 25, 27, 28, 29, 30, 31, 37 के कार्डधारकों के लिए अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाया गया।
जानें किस वार्ड के कार्डधारी कहां करवा सकेंगे ई-केवाईसी
वार्ड नंबर- 25, 20, 27, 28, 29, 30 और 31
स्थान- पूर्व पार्षद ओम प्रकाश कुमार के आवास पर
तिथि- 25 एवं 26 अप्रैल
समय- सुबह 9.00 से शाम 5.00 बजे तक
वार्ड नंबर- 11, 12, 13 और 14
स्थान- लोवाडीह चर्च के सामने
तिथि- 26 अप्रैल
समय- सुबह 9.00 से दोपहर 2.00 बजे तक
वार्ड नंबर- 15, 16, 17, 18 और 20
स्थान- वार्ड 15 गुदड़ी बाजार मो काजिम की दुकान के सामने
तिथि- 26 अप्रैल
समय- दोपहर 2.30 से शाम 5.00 बजे तक
वार्ड नंबर- 38 और 39
स्थान- राम निवास सिंह, जनवितरण प्रणाली वितरण
तिथि- 26 अप्रैल
समय- सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक
वार्ड नंबर- 41
स्थान- रामअवतार प्रसाद, जन वितरण प्रणाली दुकानदार की दुकान
तिथि- 27 अप्रैल
समय- सुबह 9.00 से शाम 5.00 बजे तक
वार्ड नंबर- 45
स्थान- ग्वाला टोली सामुदायिक भवन
तिथि- 28 अप्रैल
समय- सुबह 9.00 से शाम 5.00 बजे तक
वार्ड नंबर- 21, 22, 23 और 24
स्थान- हिंदपीढ़ी पूर्व वार्ड पार्षद असलम के कार्यालय में
तिथि- 28 अप्रैल
समय- सुबह 9.00 से दोपहर 2.00 बजे तक
वार्ड नंबर- 35 और 36
स्थान- अरगोड़ा मैदान
तिथि- 28 अप्रैल
समय- दोपहर 2.30 से शाम 5.00 बजे तक
वार्ड नंबर- 49, 50, 51, 52 और 53
स्थान- नर्मदा देवी जन वितरण प्रणाली दुकानदार घासी मोहल्ला अखरा टोल
तिथि- 28 एवं 29 अप्रैल
समय- सुबह 9.00 से शाम 5.00 बजे तक
वार्ड नंबर- 32, 33 और 34
स्थान- ओटीसी मैदान
तिथि- 29 अप्रैल
समय- सुबह 9.00 से शाम 5.00 बजे तक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।