लालू प्रसाद की सजा बढ़ाने के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई नौ जुलाई को
चारा घोटाले के देवघर कोषागार से अवैध निकासी का है मामला, सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद को सुनायी है साढ़े तीन साल की सजा

रांची। विशेष संवाददाता चारा घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सजा बढ़ाने के लिए दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में नौ जुलाई को सुनवाई होगी। शुक्रवार को जस्टिस आर मुखोपाध्याय और जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने पक्ष रखने के लिए अदालत से समय देने का आग्रह किया। अदालत ने आग्रह स्वीकार करते हुए जुलाई में सुनवाई निर्धारित की।
सीबीआई ने देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद को मिली साढ़े तीन साल की सजा बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सीबीआई की ओर से कहा गया है कि इस मामले में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा को अधिकतम सात साल की सजा सुनाई गयी है, जबकि लालू प्रसाद को सिर्फ साढ़े तीन साल की। दोनों पर आरोप समान थे। लालू प्रसाद इस घोटाले के उच्चतम षड्यंत्र में शामिल थे, इसलिए उन्हें भी अधिकतम सजा मिलनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।