आतंकी हमले के विरोध में तोरपा में मुस्लिम समुदाय ने किया प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 28 निर्दोष सैलानियों की हत्या के खिलाफ तोरपा में मुस्लिम समुदाय ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज के दौरान काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की गई और बाद में विरोध प्रदर्शन...

तोरपा, प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 28 निर्दोष सैलानियों की आतंवादियों द्वारा नृशंस हत्या के विरोध में शुक्रवार को तोरपा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज से पूर्व काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की और नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। प्रदर्शन के दौरान हाफिज एजाज अहमद ने कहा कि इस्लाम निर्दोषों की हत्या की इजाजत नहीं देता और आतंकियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। मस्जिद कमेटी के सदर कलीम खान ने कहा कि दहशतगर्दों को उसी तरह का जवाब मिलना चाहिए, जैसा उन्होंने मासूमों के साथ किया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस घटना पर सख्त कार्रवाई की जाए। मौके पर माहताब खान, दानिश रजा, गुलाम मुस्तफा, शाहिद अहमद, शमशाद अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।