Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolice Seize Car of Robbers After 15 Lakh Cattle Heist in Purulia

बंगाल में मवेशी व्यापारियों से 15 लाख रुपये लूटकर भाग रहे अपराधियों की कार सोनाहातू में जब्त

सोमवार को पुरुलिया जिले के बागमुंडी थाना क्षेत्र में मवेशी व्यापारियों से 15 लाख रुपए लूटने वाले अपराधियों की कार सोनाहातू पुलिस ने जब्त की। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। अपराधी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 17 Feb 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
बंगाल में मवेशी व्यापारियों से 15 लाख रुपये लूटकर भाग रहे अपराधियों की कार सोनाहातू में जब्त

सोनाहातू, प्रतिनिधि। पुरुलिया जिले के बागमुंडी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के पास मवेशी व्यापारियों से 15 लाख रुपए लूटकर भाग रहे अपराधियों की कार सोनाहातू पुलिस ने जब्त कर ली। घटना सोमवार को दिन के चार बजे की है। ग्रामीणों के अनुसार सोनाहातू थाना क्षेत्र के टांगटांग गांव के डोमड़ा सतिया (नदी) में सफेद कार से उतरकर कुछ लोग जंगल की ओर भाग रहे थे। स्थानीय लोगों ने मामले को संदिग्ध जान तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तब तक बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कार को घेर लिया था। बताया जाता है कि बंगाल में लूटपाट कर भाग रहे अपराधियों की कार सतिया में फंस गई जिससे उन्हें मजबूरी में कार छोड़कर भागना पड़ा। इस संबंध में बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि मवेशी व्यापारियों से 15 लाख रुपये लूटने के बाद भाग रहे अपराधियों की कार (जेएच 05 डी क्यू 8866) ग्रामीणों की सूचना पर जब्त की गई है। इस मामले की छानबीन की जा रही है। ज्ञात हो कि सात फरवरी को डांगडुंग पुल के पास हथियार दिखाकर मवेशी व्यापारियों से सात लाख 85 हजार रुपये की लूटपाट हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें