Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsParliamentary Committee Requests Detailed Report from HEC on Revival Amid Ongoing Losses

एचईसी की स्थिति पर संसदीय कमेटी ने एक माह में रिपोर्ट मांगी

रांची में एचईसी के पुनरूद्धार के मामले में संसदीय कमेटी ने कंपनी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में एचईसी के घाटे, कमर्चारियों की औसत आयु और प्राप्त पैकेज की जानकारी शामिल होगी। एचईसी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 5 Feb 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
एचईसी की स्थिति पर संसदीय कमेटी ने एक माह में रिपोर्ट मांगी

रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी के रिवाइवल के मामले पर संसदीय कमेटी ने एचईसी से कंपनी की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एचईसी प्रबंधन को एक माह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसमें एचईसी के लगातार घाटे में रहने के कारण, कमर्चारियों की औसत आयु और एचईसी को अब तक मिले पैकेज की जानकारी मांगी गई है। पिछले दिनों दिल्ली में संसदीय कमेटी ने बैठक की थी। इसमें एचईसी की ओर से कई बिंदुओं पर सटीक जानकारी नहीं दी जा सकी थी। इस कारण कमेटी ने एक माह का समय देते हुए रिपोर्ट भेजने को कहा है। एचईसी से समिति ने कार्यशैली में किस तरह बदलाव किया गया है, तकनीक और मशीनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी है। एचईसी की स्थिति में लगातार गिरावट की वजह की जानकारी भी मांगी गई है। वर्ष 1966 में कर्मचारियों की औसत आयु और वर्तमान औसत आयु का ब्योरा भी संसदीय कमेटी ने मांगा है।

रिपोर्ट भेजने की तैयारी में जुटे कर्मचारी

एचईसी के कर्मचारी कमेटी को रिपोर्ट भेजने में जुट गए हैं और लगातार आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। एचईसी की किन-किन क्षेत्रों में विशिष्टता है। इसके लिए उसने अब तक कितना काम किया है और किस क्षेत्र से कितना वर्क ऑर्डर मिलता रहा है, इसकी भी जानकारी कमेटी को दी जाएगी। स्टील, कोल, रेलवे, अंतरिक्ष और रणनीतिक क्षेत्र के लिए एचईसी क्या-क्या कर सकता है और अब तक उसने कितने उपकरण तैयार किए हैं, इसकी भी जानकारी दी जाएगी। एचईसी के मिले पैकेज के बाद की स्थिति और राशि कैसे कैसे खर्च की गई, इस पर भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

सांसदों ने एचईसी के पुनरूद्धार का किया है आग्रह

राज्यसभा सांसदों ने संसदीय कमेटी को याचिका दायर एचईसी का पुनरूद्धार करने का आग्रह किया गया है। इस पर कमेटी बैठक कर रही है जानकारी मांगी है। बता दें कि एचईसी कामकारों का 27 माह से वेतन बकाया है। कंपनी के पास कार्यशील पूंजी नहीं है। कई कार्यादेश समय पर पूरे नहीं होने के कारण रद्द कर दिए गए हैं। प्लांटों की कई मशीनें बंद हैं। स्थापना के बाद से एचईसी के प्लांटों का आधुनिकीकरण नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें