Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsOBC Front Urges MPs to Support Reservation Proposal in Jharkhand

आरक्षण प्रस्ताव को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की आवाज उठाएं सांसद : मोर्चा

झारखंड में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने सांसदों से मांग की है कि वे आरक्षण बढ़ाने के प्रस्ताव को लोकसभा में उठाएं। प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सितंबर में ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 Feb 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
आरक्षण प्रस्ताव को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की आवाज उठाएं सांसद : मोर्चा

रांची, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने ओबीसी सांसदों से मांग की है कि झारखंड सरकार के द्वारा भेजे गए आरक्षण बढ़ाने के प्रस्ताव को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की आवाज लोकसभा में बुलंद करें। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने रविवार को हरमू स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि सितंबर में सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को ज्ञापन सौंप कर ओबीसी आरक्षण बढ़कर नौवीं अनुसूची में डालने की मांग की थी, लेकिन इस विषय पर सांसद गंभीर नजर नहीं आए। उन्होंने इसकी आवाज केंद्रीय स्तर पर नहीं उठाया। कहा कि ओबीसी की मांगों को संसद में नहीं उठाने को लेकर सांसदों का घेराव किया जाएगा। मौके पर उपाध्यक्ष एसएन सिंह, महासचिव रामावतार कश्यप, रामलखन सह, अशोक सक्सेना शामिल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें