एनसीसी की प्रासंगिकता बनाए रखने को बदलाव जरूरी : मेजर
रांची में एनसीसी अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। मेजर जनरल एएस बजाज ने सेमिनार में एनसीसी की प्रासंगिकता और नेतृत्व विकास पर जोर दिया। सेमिनार का विषय 'एनसीसी की...

रांची, वरीय संवाददाता। एनसीसी के अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन एनसीसी मुख्यालय, रांची की ओर से किया गया है। शनिवार को सेमिनार को संबोधित करते हुए मेजर जनरल एएस बजाज, अतिरिक्त महानिदेशक एनसीसी बिहार-झारखंड ने एनसीसी की प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए परिवर्त्तन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने नेतृत्व विकास, राष्ट्र निर्माण और युवाओं में उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने में एनसीसी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। सेमिनार का विषय एनसीसी की प्रासंगिकता- क्या विकसित भारत 2047 की दिशा में बदलाव की आवश्यकता है, रखा गया है। सेमिनार में एनसीसी इकाईयों के 70 अधिकारी भाग ले रहे हैं। अधिकारियों ने इस बात पर चर्चा की, कि आज के युवाओं की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए एनसीसी कैसे विकसित हो सकता है और विकसित भारत के सपने को साकार करने में क्या योगदान दे सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।