Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsLabor Organizations Criticize Heavy Industries Minister s Statement on HEC

एचईसी के मामले में मंत्री के बयान का श्रमिक नेताओं ने किया विरोध

रांची में एचईसी के श्रमिक संगठनों ने भारी उद्योग मंत्री के बयान की आलोचना की है। श्रमिक नेता भवन सिंह के अनुसार, सरकार संसद में सही जानकारी नहीं दे रही है। एचईसी का बकाया बढ़ रहा है और प्रबंधन सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 12 Feb 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
एचईसी के मामले में मंत्री के बयान का श्रमिक नेताओं ने किया विरोध

रांची, विशेष संवाददाताðÜ। एचईसी के मामले में भारी उद्योग मंत्री के बयान का एचईसी के श्रमिक संगठनों ने आलोचना की है। श्रमिक नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार संसद में सही जानकारी नहीं दे रही है। श्रमिक नेता भवन सिंह ने कहा कि पूर्व में सारस्वत कमेटी ने एचईसी के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव तैयार किया था। यह प्रस्ताव पीएमओ में भेजा गया था, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। एचईसी में शत-प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्र सरकार की है। ऐसे में सरकार बकाया भुगतान का दायित्व यहां के प्रबंधन पर डाल कर नहीं बच सकती। श्रमिक नेता लालदेव सिंह ने कहा है कि भारी उद्योग मंत्री ने इस तरह का पहले भी बयान दिया है। एचईसी का बकाया बढ़ता जा रहा है। बैंक का खाता फ्रीज हो रहा है। प्रबंधन अपने स्तर से सभी बकाया नहीं दे सकता। ऐसे में सरकार को इस पर निर्णय लेना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें